मड़वन/ मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार बुधवार को मड़वन प्रखंड के फंदा दुनिया टोला एवं फरकवा सहनी टोला पहुंच कर विद्युत समस्या से परेशान लोगों से मुलाकात किया विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे श्री कुमार ने गरीबों के बीच बैठकर उनके एक- एक समस्या को सुना एवं मौके अपने टीम के साथ उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता पश्चिमी, कनीय विद्युत अभियंता मड़वन से उनके समस्याओं का तुरंत निदान करने को कहा अधिकारियों ने स्थल जांच किया एवं 11 केवीए लाइन का तार टूटने से हो रहे नुकसान के निदान के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
वही अधिकारियों ने फरकवा टोले में पूर्व से लगे केबल का बार - बार गल कर गिरने से हो रही परेशानी का भी त्वरित निदान करने एवं टोले में 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया
विदित हो कि दोनों टोल के विद्युत उपभोक्ता लंबे समय से विद्युत समस्या झेल रहे हैं यहां के लोग कई बार 11 हजार केवीए लाइन का तार टूटने से अग्निकांड का शिकार हो चुके हैं अग्निकांड में जान माल का भी नुकसान हुआ है
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो, मुनीलाल सहनी,गोनौर सहनी , रघुनाथ सिंह , नवल सिंह, गजेंद्र झा खिखीर सहनी शाहिद बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे