Saturday, April 26 2025

पीएम मोदी के सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने मड़वन में चलाया जनसंपर्क अभियान

FIRSTLOOK BIHAR 17:03 PM बिहार

मड़वन / मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार सोमवार को मड़वन प्रखंड के कई गांव का दौरा कर लोगों से आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में आहुत प्रधानमंत्री के सभा में इस क्षेत्र बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया

इस क्रम में श्री कुमार क्षेत्र के रौतनिया, सलाहपुर, गोरीयारा , मड़बन, कोदरिया बगहींया आदि गांव में बैठक कर 24 अप्रैल के सभा में लोगों को जाने की तैयारी का समीक्षा किया साथ ही हर पंचायत में कार्यकर्ताओं को जाने की तैयारी के लिए अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी भी सोपा



वही उन्होंने कहा कि मोदी जी के बिहार आगमन से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है , लोग अपने खर्च से भारी संख्या में मधुबनी पहुंचेंगे





इस अभियान में श्री कुमार के साथ पूर्व सरपंच मनोज सिंह, मोहम्मद शमीम, इंदल शाह , अंकेश कुमार ओझा, अवधेश सिंह,श्री राम राय ,अरुण राय, श्रीकांत, रजनीश कुमार सिंह , वि रंजन, पैक्स अध्यक्ष अनिल राय,अजय यादव, रंजीत सहनी, कामेश्वर पंडित, संजय पासवान, रोहित कुमार आदि प्रमुख लोग शामिल थे

Related Post