मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के सभी 16 प्रखंडो मे संवाद रथ के माध्यम से 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम संगठनों में महिला संवाद रथ के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया 45 मिनट के इस वीडियो के माध्यम से आरक्षण के तहत सरकारी योजनाओं, साईकिल , पोषाक योजना, जीविका आदि के बारे में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया
बिहार सरकार द्वारा संचालित यह महिला संवाद कार्यक्रम जिले में अगले दो महीनों तक दो पालीयों में संचालित होगा
प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित हुई इस क्रम में आज कुल 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुजफ्फरपुर में हुए आज के महिला संवाद कार्यक्रम में 7500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया बिहार सरकार द्वारा संचालित इस महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराना है साथ ही महिलाओं की सरकार से अपेक्षा एवं सार्वजनिक हित में उनकी सुझाओं की जानकारी प्राप्त करना है संवाद के बाद अनकी आकांक्षाओं को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर वैसी अपेक्षाएं जिसका जिला स्तर पर समाधान किया जा सकता है उसे जिला स्तर से पूर्ण कराना