पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री के सभा को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर से पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता 231 गाड़ी के साथ स्थानीय पहाड़पुर शनी मंदिर से प्रस्थान किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा लगभग ढाई हजार की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने मधुबनी गए
प्रधानमंत्री के सभा से लौटने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया की मधुबनी का सभा ऐतिहासिक था
करी धूप के बावजूद लाखों की संख्या में स्त्री पुरुष व बच्चे प्रधानमंत्री को सुनने को व्याकुल थे प्रधानमंत्री जी ने गरीबों का पक्का मकान, बिहार से कई रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा सहित कई बड़ी सौगात देकर बिहार के लोगों प्रति अपना विश्वास व प्यार दर्शाया है
मधुबनी जाने वालों मे मुखिया इंद्र मोहन झा, मोहम्मद शमीम, रणधीर कुमार सिंह ,पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, जय किशन कुमार चौहान, रंजीत कुमार चौधरी, साकेत रमन पांडे, शंभू नाथ चौबे, मंकू पाठक, अनिल पंडित, मुरारी झा ,नीरज मिश्रा , पवन सिंह, वालिंदर सिंह, डॉक्टर अमरेश ,अरविंद कुमार सिंह, दीपक कुमार "टूना",अरविंद कुमार "चुनचुन", पूर्व मुखिया अशोक पासवान , शिवनाथ शाह ,दीपक शाही आदि प्रमुख थे