मुजफ्फरपुर : लालित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर के स्टार्टअप सेल के तत्वावधान में रामेश्वर महाविद्यालय में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर केंद्रित एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को जागृत करना और बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत स्टार्टअप नीति के माध्यम से मिलने वाले अवसरों से उन्हें अवगत कराना था
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफ़ेसर डॉ. ब्रह्मचारी व्यास नंदन ने स्वागत भाषण दिया
अपने उद्बोधन में उन्होंने स्टार्टअप की मौलिक अवधारणा, इसके वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य और छात्रों के करियर निर्माण में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार और आत्मनिर्भरता आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और युवा पीढ़ी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. किशोर पार्थ, फैकल्टी इन-चार्ज, स्टार्टअप सेल लालित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट ने स्टार्टअप से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों, बिजनेस मॉडल्स, और फंडिंग के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने स्टार्टअप पंजीकरण की प्रक्रिया, आइडिया इनक्यूबेशन, और सरकारी सहायता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही उन्होंने छात्रों को अपने नवाचारों को व्यवसायिक स्तर पर कैसे लाया जाए, इस पर भी उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया
कार्यक्रम के दौरान आइडिएशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में छात्रों ने नए व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए, जिनमें सामाजिक प्रभाव, तकनीकी नवाचार और व्यावसायिक स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया निर्णायक मंडल ने विचारों की नवीनता, व्यावहारिकता और प्रस्तुति कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया
श्री कुणाल सिंह, जिला समन्वयक (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर), स्टार्टअप सेल लालित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट ने अपने विशिष्ट संबोधन में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार राज्य सरकार नई पीढ़ी के उद्यमियों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, और मार्केट एक्सेस प्रदान कर रही है। श्री सिंह ने छात्रों को यह भी बताया कि एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में स्टार्टअप इकोफ्लेक्ट के संस्थापक एवं लालित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट के छात्र आर्यन राज भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी प्रेरणादायक उद्यमिता यात्रा साझा करते हुए बताया कि किस तरह सीमित संसाधनों के बावजूद, एक सशक्त विचार और दृढ़ संकल्प से बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है। उनकी कहानी ने उपस्थित छात्रों को गहरे स्तर पर प्रेरित किया और उनमें आत्मविश्वास का संचार किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन और समापन वाणिज्य संकाय प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. महजबीन परवीन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने समस्त अतिथियों, प्रतिभागियों, और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे नवाचार एवं उद्यमशीलता के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी करें।
इस सफल आयोजन में छात्र स्वयंसेवक तेजस्वी कुमार और अभिषेक कुमार की सक्रिय भूमिका भी सराहनीय रही। उनकी मेहनत और समर्पण ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर स्टार्टअप सेल ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट के द्वारा किये इस सफल प्रयास हेतु महाविद्यालय के कुलसचिव ने इसकी सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक चित्र खिंचवाया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की उत्सुकता व्यक्त की।