Sunday, May 18 2025

सीतामढ़ी डीएम के आदेश पर रून्नीसैदपुर में छापेमारी, मध्यान्ह भोजन का चावल बरामद

FIRSTLOOK BIHAR 14:23 PM बिहार

सीतामढ़ी : रुन्नीसैदपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 8 में गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर सदर अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार के द्वारा छापेमारी की गईशैलेंद्र महतो जो कि स्थानीय ट्रेडर्स हैं उनके यहां उक्त छापेमारी की गई छापामारी में उनके यहां से काफी मात्रा में सरकारी चावल बरामद की गई



साथ ही 100 से अधिक प्लास्टिक का खाली बैग, बोरा सिलने की मशीन आदि की भी बरामदगी की गई



पूछताछ करने पर सुरेंद्र महतो यह बताने में सक्षम नहीं थे कि बरामद चावल कहां से आया है संभावना जताई जा रही है कि यह मध्यान भोजन का चावल हैसंबंधित वरीय अधिकारी द्वारा चावल का सैंपल भी प्राप्त किया गयाजिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को सील कर दिया गया है एवं प्राथमिकी दर्ज करने की अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है

Related Post