मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के बथनाहा शमशान के मामले को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला एवं उन्हें ज्ञापन सोपा
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने जिला अधिकारी को बताया की बथनाहा शमशान में विगत 100 वर्षों से अधिक से चार पंचायत के लोगों के द्वारा मुर्दा दफनाने का काम किया जा रहा है बीते दिन उक्त शमशान के जमीन पर कांटी के अंचल अधिकारी द्वारा नियम के विरुद्ध पंचायत वासियों का सहमति प्राप्त किए बिना पंचायत भवन बनाने के लिए एनओसी दे दिया
संवेदक द्वारा अंचल अधिकारी के एन ओ सी के आधार पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था
जब स्थानीय लोगों को इस विषय की जानकारी हुई, लोग पुरजोर विरोध किए फिर संवेदक वापस लौट गए लोगों ने जिलाधिकारी से यह भी बताया कि उसे इलाके में शमशान के उपयोग के लिए उक्त भूमि के अलावा दूसरा कोई जमीन नहीं है, जहां की मुर्दा को दफन किया जा सके
जिलाधिकारी ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत कहा कि मैं तत्काल भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य सक्षम अधिकारी को स्थल पर भेज कर जांच कराता हूं,जांचो उपरांत स्थानीय लोगों को श्मशान के लिए जमीन भी उपलब्ध होगा, साथ ही पंचायत सरकार भवन भी बनाया जाएगा जिलाधिकारी से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की जिलाधिकारी ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है तथा श्मशान के मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है उन्होंने यह भी कहा की जब तक जिला प्रशासन शमशान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराएगी तब तक वहां कोई नया कंस्ट्रक्शन नहीं होगा एवं स्थानीय लोग पूर्व की भांति उसी जमीन को शमशान के रूप में उपयोग करेंगेश्री कुमार ने जिलाधिकारी से कांटी व मड़वन के भू जल स्तर में हो रहे भारी गिरावट पर चिंता जताते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सक्रिय करने का भी आग्रह किया उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि भूजल स्तर नीचे जाने के कारण गरीब बस्ती का चापाकल लगातार बंद हो रहा है, जिस वजह से गरीबों के समक्ष पीने का पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है
जिलाधिकारी ने इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी मोतीपुर से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में मुखिया इंद्र मोहन झा , पूर्व मुखिया परशुराम झा , शिवजी ओझा ,अवधेश पंडित, मदन महतो , राजेश महतो,अखिलेश महतो , संजीत महतो ,आनंदी साह, विपिन रजक, रोशन कुमार शाह , लालू महतो , रंजीत महतो, जगन्नाथ साह , आनंदी साह, जितेंद्र कुमार आदि प्रमुख थे।