मुजफ्फरपुर. सत्र 2024-25 में फिर मॉनस्टिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के रिजल्टमें अपना परचम लहराया है अत्यधिक संख्या में 85-95% और उससे अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या सर्वाधिक प्रतिशत में है12th और उसके बाद 10th का रिजल्ट घोषित किया गया
विद्यालय में फोन की घंटियां बजने लगी
बच्चे अपने रिजल्ट को बताते हुए अपार हर्ष की अनुभूति कर रहे थे जब कंप्यूटर की साइट पर संपूर्ण विद्यालय का रिजल्ट आया तो देखकर विद्यालय के निदेशक गुंजन कुमार भाव विभोर हो गए ,अपार हर्ष के साथ उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी मॉनस्टिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने सर्वाधिक संख्या में 85-95% और उससे सषज्यादा स्कोर किया है जहा 12th में दोनों विधाओं, साइंस, वाणिज्य मे 85-95% से ऊपर मार्क्स लाने वाले बच्चों की संख्या दर्जनों में थी वही 10th में भी संख्या दर्जनों में थी विद्यालय के निदेशक श्री गुंजन कुमार ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इतने अच्छे रिजल्ट लाने पर बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा की 12th के बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर रहें विद्यालय से जब भी उन्हें सहयोग की आवश्यकता होगी हम तत्काल सहायता देने की कोशिश करेंगे और दसवीं के छात्रों को उन्होंने कहा कि उनके उज्जवल भविष्य और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करवाने के लिए विद्यालय आगामी 22 मई से विद्यालय की दोनों विधाओं में कक्षा आरंभ करने जा रहा है अतः सभी बच्चे अपनी सीट सुरक्षित कर ले विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा आगे की पढ़ाई और भी जिम्मेदारी से करने के लिए वह पूरे जोश और लगन से नए सत्र की शुरुआत करें