Tuesday, May 21 2024

पोलीटेक्नीक के छात्र ने खुद के अपहरण का नाटक कर अपने पिता से मांगी 10 लाख फिरौती

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

पटना : राजधानी पटना के एक पाॅलिटेक्निक छात्र ने अपने शातिराना दिमाग से अपने अपहरण का नाटक रचकर परिवार के साथ-साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया। पटना के पॉलिटेक्निक छात्र के अपहरण की सूचना से पुलिस से घंटों परेशान रही। लेकिन अपहरण का नाटक रचने वाला छात्र अचानक सड़क पर मिल गया। बताया जाता है कि पटना के राजीव नगर इलाके के रहने वाले पॉलिटेक्निक छात्र सुमित कुमार पाठक ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची। घर से निकलने के बाद अपने मोबाइल से ही अपहर्ताओं के नाम से अपने पिता से फिरौती मांगी। 10 लाख की फिरौती मांगे जाने के बाद हड़कंप मच गया। परिवार से लेकर पुलिस तक परेशान हो उठी, लेकिन रात के वक्त सुमित सड़क पर टहलते हुए मिल गया. बुधवार की सुबह सुमित के पिता संतोष पाठक के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी. उन्होंने उस मैसेज पर ध्यान नहीं दिया लेकिन सुमित ने वापस से फिरौती वाला मैसेज अपने बड़े भाई को भेजा। मैसेज में यह भी लिखा कि किडनैपिंग की जानकारी पुलिस के पास मत भेजना। इस मैसेज के बाद परिवार के लोगों ने तत्काल राजीव नगर थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई । दिन के तकरीबन 1 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पुलिस ने राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र इलाके में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी बीच पुलिस ने उसे दीघा के पोलशन रोड की ओर जाते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दीघा से ही बरामद कर लिया।

राजीव नगर थाना इंचार्ज निशांत कुमार के मुताबिक जिस वक्त सुमित को बरामद किया गया उसने शराब पी रखी थी। सुमित के खिलाफ उत्पाद अधिनियम और पुलिस को बेवजह परेशान करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पैसों की जरूरत होने के चलते उसने अपहरण का पूरा मामला रचा। सुमित के पिता संतोष पाठक एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। सुमित दो भाइयों में सबसे छोटा है वह गोपालगंज में पढ़ता है। सुमित के पिता मूल रूप से दरभंगा के दशक के रहने वाले हैं। अपने अपहरण की साजिश रचने के लिए सुमित ने ना केवल अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल हटा लिया बल्कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से फोटो तक रिमूव कर लिया था।

Related Post