Sunday, May 19 2024

एईएस, चमकी बुखार पर नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरपुर डीएम ने 25 जागरूकता वाहन को किया रवाना

FIRSTLOOK BIHAR 22:56 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : एईएस, चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस कड़ी में आज समाहरणालय परिसर से आरबीएसके 25 वाहनों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड और पंचायतों के लिए रवाना किया।

इस मौके पर डीएम ने कहा कि संभावित एईएस पर नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो तैयारियां हैं उनके माध्यम से एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण रखने में हम कामयाब हो सकेंगे।

रवाना किये गये सभी 25 वाहन गांव स्तर पर लोगों को एईएस चमकी बुखार को लेकर जागरूक करेगा।आने वाले 3 महीने तक लगातार माईकिंग व स्लोगन के माध्यम से गांव, वार्ड व टोले स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Related Post