Tuesday, May 21 2024

9 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को भी लगेगा कोरोना का टीका

FIRSTLOOK BIHAR 00:17 AM बिहार

पटना : बिहार में 9 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का भी टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए साढ़े तीन लाख वैक्सीन का डोज पटना पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर रविवार से राज्य भर में शुरू हो रहे टीकाकरण का काम जांच और उपचार होने वाली जगहों से अलग होगा। इस संबंध में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा वैक्सीन की खेप आज पटना पहुंचने के बाद उसे जिलों को भेज दिया गया है। मई महीने में लगभग 16.01 लाख वैक्सीन का डोज बिहार को आवंटित है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण के सफल दो चरणों की तरह ही 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोग तीसरे चरण को भी सफल बना कोरोना को हराने में मदद करें। मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना से मजबूती के साथ लड़ेगी और राज्य के लोगों के सहयोग से कोरोना को परास्त करने में सफलता मिलेगी ।

Related Post