Friday, May 17 2024

एनार ने 500 पंचायत में चयनित किये प्रतिनिधि

FIRSTLOOK BIHAR 23:18 PM बिहार

पटना:- कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एनार कंपनी विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। इसके तहत करीब 500 से अधिक स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधि का चयन कर लिया गया है। जिसमे 18.11.21 से 25 के समूह में चयनित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर काम शुरू करा दिया है। प्रशिक्षित प्रतिनिधि अपने पंचायत के 1200 परिवारों को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई या कुटीर उद्योग स्थापित करने में सहयोग प्रदान करेगा। इसके लिए कंपनी अपनी फ्रैंचाइजी के माध्यम से किसानों के घर-घर जाएगी। प्रतिनिधि हर प्रकार की इकाई का चयन, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आवश्यक ऋण, उपज का बाजार शामिल है।

कम्पनी का ऋण भागीदार वास्तविक विश्व वित्त 30 हजार रुपये के प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी सुरक्षा के पैसा प्रदान कर रहा है। पांच व्यक्तियों के प्रत्येक परिवार को न्यूनतम 1.5 लाख और अधिकतम 3 लाख (10 सदस्यों का परिवार) तक मिलेगा। एनार फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग के बाद अपनी पंचायत में काम करना शुरू कर देंगी। इसमें पहले बैच में 25 फ्रेंचाइजी को ट्रेनिंग दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण नियमित होगा और प्रत्येक बैच में 25 फ्रेंचाइजी होंगी। हर पंचायत में सिनेमा हॉल बिना किसी निवेश के मिलेगा। ये सिनेमा हॉल ई क्लास सेंटर और ई हेल्थ सेंटर के रूप में भी काम करेंगे। इसलिए गांवों को स्मार्ट बनाने और किसान परिवार को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक निश्चित रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। जब खुशहाल किसान होंगे तभी समृद्ध बिहार तथा मजबूत देश होगा।

Related Post