Friday, May 17 2024

तेली समाज को आबादी के अनुसार मिले राजनीतिक भागीदारी : साहू भूपाल भारती

FIRSTLOOK BIHAR 23:26 PM बिहार

मड़वन (मुजफ्फरपुर) : मड़वन प्रखंड अंतर्गत शुभंकरपुर पंचायत से तेली समाज के सभी निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियो का सम्मान समारोह बिशुननदतपुर गांव में आयोजित किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार का इकलौता पंचायत शुभंकरपुर जहाँ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 33 पदों का चुनाव हुआ।

आधे से अधिक तेली समाज के जनप्रतिनिधि

जिसमें आधे से अधिक पदों पर तेली समाज के उम्मीदवार विजयी हुये। विजयी उम्मीदवारों में प्रखंड प्रमुख के पद पर रेणु देवी,मुखिया पद पर अनिता देवी,उप मुखिया पर बीरेंद्र साह, पंचायत समिति पद पर ललिता देवी,वार्ड सदस्य पद पर अमोद साह, संदीपा देवी, अर्जुन साह, नवेश साह, रिंकू कुमारी, कृष्णा देवी ,पंच पद पर अनिता देवी व अन्य शामिल है। भारती ने कहा कि जिस तरह इस पंचायत के लोगों ने तेली समाज के लोगों पर विश्वास कर उन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाया है वे धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस पंचायत का अनुसरण पूरे बिहार के तेली समाज को करना चाहिये।

द्वारिका साह की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम को संजीव साहू, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार साह,पूर्व वार्ड सदस्य,अजय कुमार साह, फूल कुमारी सहित अन्य लोंगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान साहू भूपाल भारती व अन्य अतिथियों ने सभी उपस्थित शुभंकरपुर पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Post