Saturday, May 18 2024

पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान का खुराक पिला किया शुभारम्भ

FIRSTLOOK BIHAR 23:00 PM बिहार

अभियान की सफलता को लेकर 71 टीमें, 23 सुपरवाइजर, 7 ट्राजिंट

मड़वन ( मुजफ्फरपुर ) : पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को उत्सवी माहौल में नवजातों को पल्स पोलियों का खुराक पिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन से अभियान का शुभारंभ शुभारम्भ किया गया। बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजीव कुमार डाॅ. रवि कुमार, बीसीएम टप्पू गुप्ता, डब्लूएचओ के एफएम आशुतोष, एएनएम पूनम कुमारी, डीईओ गुड्डू कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 5 दिनों तक घर - घर चलने वाले इस अभियान में 0 से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जायेगा।

मड़वन में 24548 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य

इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार मिश्रा और बीसीएम टप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि 193993 जनसंख्या को कवर करने के लिए 29993 घरों पर पल्स पोलियो टीम जायेगी। जिसमें 24548 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। आगे बताया कि घर-घर बच्चों को जाकर खुराक पिलाने के लिए 71 टीम है। एक टीम में दो टीका कर्मी होंगे। वही 23 सुपरवाइजर लगाये गये है। टीम हाट बाजार, ट्रांजिट, ईट भट्ठा सभी जगहों पर जाकर काम करेगी। इसके लिए दो ड्रॉपिंग प्वाइंट भी बनाए गए है।

Related Post