Saturday, May 18 2024

खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो पुलिस जवान घायल

FIRSTLOOK BIHAR 23:54 PM बिहार

खनन विभाग के द्वारा जब्त अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने छुड़ाया

नरहट ( नवादा ) : खनवां गांव में खनन विभाग की टीम पर हमला कर अवैध रूप से बालू लदा जब्त ट्रेक्टर को ग्रामीणों द्वारा छुड़ा लिया गया है। इस मामले में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है जिसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में किया गया। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि रूटीन चेंकिंग में निकली जिला खनन पदाधिकारी की टीम खनवां खुसियाल बिगहा के सामने एक बालू लदा ट्रेक्टर को रोक कर ड्राइवर से चालान की मांग की गई। ड्राइवर द्वारा चालन नही दिखाने पर अवैध रूप से बालू लदा ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाने के क्रम में खनवां पोलटेक्निक कॉलेज के समीप नाजायज मजमा बनाकर ट्रेक्टर को छुड़ा लिया गया। सूचना के बाद नरहट, हिसुआ, सीतामढ़ी, मेसकौर और सिरदला थाने की पुलिस पहुची तो सभी फरार हो गए। घटना स्थल से चार बाइक को जब्त किया गया।

आठ नामजद व 30 - 35 अज्ञात पर प्राथमिकी

जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी के लिखित बयान पर ट्रेक्टर मालिक रणधीर सिंह पिता मटुकधारी सिंह समेत 8 को नामजद एवं 30-35 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी अपराधी तत्व के लोगों को बख्शा नही जाएगा। घटना में शामिल शरारती तत्व के लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Post