Saturday, May 18 2024

मुजफ्फरपुर में रेड लाइट सिग्नल के नियमों का पालन शुरू

FIRSTLOOK BIHAR 17:38 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : महानगरों की तरह ही मुजफ्फरपुर शहरवासियों को रेड लाइट सिग्नल के नियमो का पालन करना होगा। मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट सिग्नल के नियम का पालन सोमवार को इमलीचट्टी चौराहे से शुरू कर दिया गया ।

नियम उल्लंघन पर ऑनलाइन फाइन

इसका उलंघन करने वाले वाहन मालिकों को ऑनलाइन फाइन कर उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी दे दिया गया। रेड लाइट सिग्नल का उपयोग मुजफ्फरपुर के लोग अपने शहर में पहली बार करेंगे। मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा और रेड लाइट सिग्नल विधिवत स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर के द्वारा शुरू किया गया गया है। शहर के कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौक,मारीपुर चौक , अतरदह, पुरानी बाजार नाका चौक और जीरो माइल पर लगे रेड लाइट सिग्नल काम करना शुरू हो गया।नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि आज से शहर में लगे रेड लाइट सिग्नल काम करना शुरू कर दिया है । आज से जो भी बिना हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए या रेड लाइट जंप करने वाले दो पहिया वाहन चालक के अलावा फोर व्हीलर पर सवार जो बिना सीट बेल्ट के पाये जायेंगे, वैसे वाहन मालिकों के मोबाइल पर ऑन लाईन मैसेज चला जायेगा। इस लिए शहरवासियों से अपील है की ट्रैफिक नियमो का पालन जरूर करें।

Related Post