Thursday, April 03 2025

सांसद रवि किशन की बेटी इशिता , डिफेंस फोर्स में हुई शामिल

FIRSTLOOK BIHAR 14:10 PM खास खबर

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई है अपनी बेटी के फैसले पर उन्होंने खुशी के इजहार किया है वो भारत सरकार की अग्निवीर योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी है



इस योजना को बीते साल ही शुरू किया गया था



इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उन्होंने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की 07 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थी , जिसने उस दिन परेड में भाग लिया था रवि किशन ने बेटी की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर पुष्टि की है

Related Post