Thursday, April 03 2025

बक्सर में नौर्थ इस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, पटरी से उतरी आधा दर्जन बाॅगी

FIRSTLOOK BIHAR 17:29 PM खास खबर

बक्सर : बिहार के बक्सर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है इसमें काफी संख्या में लोगों के हताहत होने की बात बताई जा रही है बताया जाता है कि बुधवार की रात्री करीब साढे 10 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर, ब्लॉक के ब्रह्मपुर में नौर्थ इस्ट एक्सप्रेस की आधा दर्जन बाॅगी पटरी से उतर गई



इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं



दुर्घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम है घटना को लेकर अबतक किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई है इस मामले की पुष्टि पुलिस द्वारा भी कर दी गई है. बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है

Related Post