मुजफ्फरपुर : डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रेड रिबन मैराथन प्रतियोगिता-5 किलोमीटर, रेड रिबन रिल्स मेकिंग प्रतियोगिता- 30 सेकेंड से एक मिनट तथा अभिव्यक्ति नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता-5 मिनट से 15 मिनट के लिए कराया गया।
सभी प्रतियोगिता में उम्र सीमा 17 से 25 वर्ष
सभी प्रतियोगिताओं में युवाओं की उम्र सीमा 17 से 25 वर्ष के बीच रखी गई थी, जिसमें महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिए।
रेड रन मैराथन में अनीश कुमार पटेल, विवेक कुमार, राजू कुमार, सत्यम कुमार, चंदन कुमार, कुणाल कुमार सिंह एवं राहुल कुमार दास आदि ने भाग लिया, जिसमें अनीश कुमार पटेल प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय एवं सत्यम कुमार तृतीय स्थान पर रहें। रिल्स मेकिंग प्रतियोगिता में मोना कुमारी, गुलाम अब्दुल कादिर एवं ऋषिका कुमारी ने भाग लिए।नुक्कड़ नाटक में फातिमा फरहीन, युवराज सिंह, ऋषिका पोद्दार, राजू कुमार, अनन्या कुमारी, अनीश पटेल, अमीषा कुमारी, राखी कुमारी, बरखा कुमारी, आदर्श कुमार, विवेक कुमार ने हिस्सा लिया, जिसमें इन सबों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के बीच एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए अपनी प्रस्तुतीकरण दिया। रिल्स मेकिंग एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का परिणाम चयन समिति द्वारा कल घोषणा की जाएगी।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
महाविद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
युवा महोत्सव का आयोजन रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी प्रो. मुकेश कुमार सरदार ने किया। चयन समिति की अध्यक्षता डॉ हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. शिला कुमारी, डॉ. अनामिका , डॉ. नूतन कुमारी ने की। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।