Thursday, November 21 2024

बजट में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण बढ़ाने पर डॉ रविकांत सिंह ने किया बजट का स्वागत

FIRSTLOOK BIHAR 05:29 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को बढ़ाने की घोषणा की  है। इसके तहत 9-14 साल की लड़कियों का टीकाकरण करके कैंसर के जोखिमों को कम करने पर ध्यान दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर, महिलाओं में तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है, जिसके कारण हर साल लाखों महिलाओं की मौत हो जाती है। भारत में, सर्वाइकल कैंसर के प्रतिवर्ष 123,907 मामले आते हैं यह तीसरा सबसे आम कैंसर है। इसके साथ ही सर्वाइकल कैंसर से प्रतिवर्ष 77000 महिलाओं की मृत्यु होती है।

इस बजट का स्वागत करते हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते जोखिमों को कम करने में मददगार हो सकती है। इसका टीका 9-14 साल की लकड़ियां ले सकती है। इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। उन्होंने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर और बिहार सरकार गत 2 सालों से बिहार के 38 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग कर रही है, लेकिन इस फैसले से सर्वाइकल कैंसर में अत्यधिक कमी आएगी। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार और बिहार सरकार दोनों का धन्यवाद दिया है साथ ही लोगों से अपील की है कि जब से यह टीका उपलब्ध हो अपने लड़कियों को जल्द से जल्द टीका लगाएं और कैंसर के खतरे से निजात पाएं।

Related Post