Thursday, April 03 2025

86 वीं वर्षगांठ पर डाॅ जेपी सिंह को दी श्रद्धांजलि

FIRSTLOOK BIHAR 16:20 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : डाॅ जे पी सिंह की 86 वर्षगाठ के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें उनकी धर्मपत्नी प्रो डा रंगीला सिन्हा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया जिसमें संगीतज्ञ - मुरारी, सुरेश मेहता, रश्मि मेहता ने भजन गायन के माध्यम से अपनी श्रदांजलि दी



इस अवसर पर उनके द्वारा की गई समाजिक कार्यों - को याद किया गया





जेपी सिंह ट्रस्ट का किया गठन

स्वर्गीय डाॅ सिंह की धर्मपत्नी प्रो डॉ रंगीला सिन्हा ने अपने सम्बोधन में उनके सामाजिक कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की रंगीला सिन्हा ने कहा की उनके किये गये कार्यों को आगे बढ़ाते हुए वे डॉ जे पी सिंह ट्रस्ट का गठन किया है इस ट्रस्ट के माध्यम से असहाय, गरीब लोगों के लिए निःशुल्क शिक्षा व स्वास्थ सेवा दे रही हैः

Related Post