Friday, May 17 2024

बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे व नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 20:59 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बीपी इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा के प्रांगण में क्रिसमस एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर सिंह की पत्नी डॉक्टर रचना चौहान एवं उनकी माता रामा सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की संस्थापिका मधु प्रसाद के द्वारा मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल देकर उनका सम्मान किया ।उसके बाद केक कटिंग और कोरल गीत के साथ क्रिसमस डे और नव वर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

प्राचार्य ब्रदर फ्लेक्स के द्वारा संदेश प्रसारित किया गया । तत्पश्चात कक्षा दसवीं एवं ग्यारवीं के बच्चों के द्वारा सामूहिक हिंदी गीत आया मसीह दुनिया में तू पापियों को बचाने को की प्रस्तुति करण भी की गई ,शिक्षक एवं कर्मचारियों का सम्मिलित गीत का प्रस्तुतीकरण भी प्रभावकारी रहा। मुख्य अतिथि रचना चौहान ने इंद्रप्रस्था इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा की गई प्रस्तुतीकरण की सराहना की ।उन्होने कहा कि कोविड-19 में छोटे बच्चों की कमी बहुत खल रही है। आशा करती हूं कि अगले वर्ष धूमधाम से सभी बच्चे मिलकर इस प्रोग्राम को मनाएंगे विद्यालय के संगीत शिक्षक अविनाश राबट् और पंकज डे को उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका प्रयास बहुत ही सफल रहा, साथ ही विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकगण एवं सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया ।उसके बाद बच्चों के द्वारा दिए गए अंग्रेजी में सामूहिक गीत जॉय टू द वर्ल्ड द लॉर्ड हैज कम का प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा सभा के अंत में विद्यालय के निदेशक सुमन कुमार ने धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित संस्थान के सदस्यों का अभिवादन किया एवं मुख्य अतिथि को बहुमूल्य समय संस्था को धन्यवाद दिया। सुमन कुमार ने कहा कि आज हम अपने छोटे बच्चों को बहुत मिस कर रहे हैं क्रिसमस और न्यू ईयर बच्चों का त्यौहार है और उनकी अनुपस्थिति अत्यंत दुखद है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला हर प्रोग्राम और त्यौहार हम अपने बच्चों के साथ मनाएं ।

Related Post