Tuesday, May 21 2024

धारा 144 का उल्लंघन कर निर्माण कर रहे लोगों को मना करने पहुंची पुलिस पर हमला, दो महिला आरक्षी सहित चार जवान घायल

FIRSTLOOK BIHAR 21:39 PM बिहार

मुजफ्फरपुर ( गायघाट ) : गायघाट थाना क्षेत्र के मकरंदपुर में अवैध रूप से निर्माण कर रहे लोगों को मना करने गई पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया . हमले में चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की बताई गई है. इस संबंध में एएसआई विनोद कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मकरंदपुर गांव में एक जमीन पर धारा 144 अदालत द्वारा लागू किया गया था. उस जमीन पर मकरंदपुर निवासी किशोरी दास अपने सहयोगियों के साथ निर्माण कार्य कर रहा था. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे विनोद कुमार ने उक्त जमीन पर 144 लागू होने की बात कही और काम बंद करने का निर्देश दिया. जिस बात पर किशोरी दास सहित वहां उपस्थित उसके सहयोगी, दर्जनों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में सैप जवान मुस्तफा खान के गले में गंभीर चोट लगी, वही सैप जवान अर्जुन प्रसाद, महिला सिपाही बिंदा कुमारी, व सुलेखा कुमारी को भी चोटें आईं . इन सभी का इलाज गायघाट स्थित सीएचसी में कराया गया.

उपद्रवियों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दी व पहिए में किल्ल ठोक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 अज्ञात वह 10 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें किशोरी दास, संजीव दास, विकास कुमार, सुनीता देवी,तथा मंजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Post