Friday, May 17 2024

20 हजार रुपये घूस लेते निगरानी टीम ने नप के कार्यपालक अधिकारी को गिरफ्तार किया, पार्षदों ने जबरन छुड़ाकर भगा दिया

FIRSTLOOK BIHAR 17:46 PM बिहार

निगरानी टीम के साथ की धक्का-मुक्की

बगहाः बगहा के रामनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को 20 हजार रुपये घूस लेते निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन वार्ड पार्षदों ने जबरन निगरानी टीम के साथ धक्का-मुक्की कर घूसखोर अधिकारी को मुक्त करा दिया। निगरानी की टीम से छीन कर गिरफ्तार कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा को पार्षद ने भगा दिया। 20 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथों कार्यपालक अधिकारी को गिरफ्तार किया था। लेकिन गरिफ्तार कर जब टीम इओ को ले जा रही थी, तब वहां जुटे पार्षद इसका विरोध करने लगे। इसके बाद जोर-जबरदस्ती कर इओ को वहां से भगा दिया।

जिले के रामनगर नगर पंचायत के नगर परिषद की योजनाओं में कमीशन के एवज में कार्यपालक पदाधिकारी रिश्वत ले रहे थे । साथ ही पैसा नहीं देने पर गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे। शिकायत के बाद पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय से जितेंद्र कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम ने बताया कि नगर पंचायत के रिटायर्ड सहायक से एरियर भुगतान के लिए कार्यपालक अधिकारी द्वारा 30 हजार के रिश्वत की मांग कर रहे थे। सहायक द्वारा निगरानी को इसकी सूचना दी गई, जांच के बाद निगरानी की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए इओ को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पार्षदों ने हंगामा करते हुए उन्हें छुड़ा लिया।

Related Post