Friday, May 17 2024

एक मार्च से विधायकों को मिलेगा कोरोना का टीका

FIRSTLOOK BIHAR 23:08 PM बिहार

पटना : बिहार में विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोना का टीका दिया जाएगा . यह काम एक मार्च से शुरू हो जाएगा . बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने यह पहल की थी . बिहार सरकार की ओर से बिहार विधानसभा परिसर में ही टीका देने की व्यवस्था की गयी है .

विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ साथ विधानमंडल सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मियों को भी कोरोना का टीका दिया जाएगा. भारत में कोरोना टीकाकरण को लेकर 16 जनवरी से राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 16 की गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. सरकारी अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी और निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.

Related Post