Friday, May 17 2024

बिहार में नहीं बंद होंगे स्कूल काॅलेज, अफवाहों पर मुख्यमंत्री ने लगाया विराम

FIRSTLOOK BIHAR 23:50 PM बिहार

पटना : कोरोना के कुछ बढ़ने पर यह कयास व अफवाह फैलाये जा रहे थे कि एक बार फिर से स्कूल व काॅलेजों को बंद कर दिया जायेगा। इन कयासों से फैले अफवाहों से जहाँ स्कूल संचालकों मे मायूसी व आक्रोश उत्पन्न हो रहा था वहीँ बच्चों के अभिभावक में भी नाराज़गी थी।बच्चों की पढ़ाई फिर से चौपट होने की आशंका से अभिभावकों में भी आक्रोश उभरना शुरू हो गया था। इसी बीच बुधवार यानी 17 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल व काॅलेजों के बंद होने की इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल काॅलेज बंद करने की कोई ऐसी नौबत नही आई है और न सरकार की ओर से ही इस तरह कोई फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की सावधानियां बरतने की जरूरत है। होली में लोग बाहर से आ रहें हैं। होली में लोग एक-दूसरे से मिलते जुलते हैं इसलिए इस पर संयम बरतने की जरूरत है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल ने अफवाहों से बचने की दी सलाह

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही है कि 22 मार्च से स्कूल व काॅलेजों को बंद कर दिया जायेगा, यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में ली गयी है। सुमन कुमार ने कहा कि इसको लेकर न कोई मीटिंग हुई है और न ही कोई इस तरह का निर्णय लिया गया है। वरीय अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने भी इस तरह के किसी फैसले से इंकार किया है। निजी स्कूलों में तो सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। किसी भी स्कूलों में कोई केस नहीं आये हैं। सुमन कुमार ने कहा कि सरकार ने इस तरह का न कोई निर्णय लिया है न ही कोई निर्णय लेने की योजना है। यह बिल्कुल अफवाह है, इससे सभी को बचने की जरुरत है।

Related Post