Tuesday, May 21 2024

छत्तीसगढ़ में शराब में मिलाकर होमियोपैथी कफ सिरप पीने से आठ युवक की मौत हो गई।

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM खास खबर

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में महुआ शराब में होमियोपैथ की कफ सिरप मिलाकर पीने से एक ही परिवार के आठ युवकों की मौत हो गयी है और पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में घटी है। जिले के सीएमओ के अनुसार होमियापैथिक दवा एल्कोहलिक है और इन दवाओं का पीना मौत का कारण हो सकता है। बताया जाता है कि इन युवकों ने मंगलवार की शाम महुआ शराब में ड्रोसेरा 30 नाम की होम्योपैथिक दवा मिला कर पी ली थी। इस दवा में 91 प्रतिशत अल्कोहल होता है। यह भी बताया जा रहा है कि गांव में यह गलतफहमी है कि इस दवा को पीने से कोरोना नहीं होगा। यहीं सोचकर युवकों ने इसका उपयोग किया । सभी युवक एक साथ इसे पीने के बाद अपने घर चले गये जहां इनकी तबीयत बिगड़ गई। युवकों में से चार युवकों ने सुबह में अपने घर में ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Related Post