Friday, May 17 2024

एसएसबी ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गरीब व असहाय को पहुंचायी सहायता

FIRSTLOOK BIHAR 21:12 PM बिहार

औरंगाबाद : सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निर्देश पर औरंगाबाद जिले के नवीनगर अंतर्गत एसएसबी के बी समवाय काला पहाड़ कैंप द्वारा गरीब असहाय लोगों के सहायतार्थ कार्य किए गए। काला पहाड़ कैंप के सहायक कमांडेंट जयंता बोरा के नेतृत्व में झारखंड व बिहार के सीमावर्ती गांवों में गुरुवार को उपरोक्त कार्य किए गए। श्री बोरा ने बताया कि नागाडीह तथा उगनाही गांव के गरीब बदहाल ग्रामीणों को भोजन मास्क फेस शिल्ड आदि दिया गया। एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण कराने का सुझाव दिया। कमांडेंट ने ग्रामीणों से कहा कि भ्रम से दूर रहें और यथाशीघ्र कोरोना का टीका लगवा लें। इससे स्वयं व आपके परिवार सुरक्षित होंगे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एसएसबी हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार है। जैसे जैसे आप को आवश्यकता होगी हम यहां पहुंच कर आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करें कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। कहा की कुछ दिनों तक अपने घर में ही रह कर कोरोना को हराएं। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले। घर से निकलते वक्त चेहरे पर मास्क फेस शील्ड लगाकर निकलें। एक दूसरे व्यक्ति से 2 गज की दूरी अवश्य रखें। इन बातों का पालन कर हम सब कोरोना को हराएंगे। श्री बोरा ने कहा कि अपने साथ अब छोटे-छोटे बच्चों को भी इससे बचाने के लिए आपको तत्पर होना पड़ेगा। देखा जा रहा है कि कोरोना का असर अब बच्चों पर भी होने लगा है।

Related Post