Monday, May 06 2024

बालू को लेकर गलत करने वाले नहीं बचेंगे : जनक राम

FIRSTLOOK BIHAR 00:30 AM बिहार

भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में खनन मंत्री ने दी चेतावनी

पटना : बिहार में सुशासन की सरकार है। एनडीए की सरकार ने समाज के अतिपिछड़ा एवं वंचित वर्ग को पंचायत चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य बनने का मौका दिया। समाज में बराबरी एवं सम्मान दिया। उक्त बातें शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सहयोग कार्यक्रम में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने पत्रकारों से कही। जनक राम ने कहा कि बालू खनन में हेराफेरी करने वालों पर सरकार कार्रवाई करने को तत्पर है। सरकार की मंशा स्पष्ट है। गलत करने वाले नहीं बचेंगे।

बालू के अवैध धंधे में संलिप्त बड़े अधिकारियों की संपत्ति की जांच

बड़े से बड़े अधिकारी जो इस धंधे में संलिप्त है उनकी आर्थिक आधार पर संपत्ति की जांच की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की मंशा स्पष्ट है, गलत करने वाले बचेंगे नहीं। तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिस दल के नेता ने अपने दल में परिवार को छोड़कर समाज के किसी व्यक्ति को सम्मान देने का काम नहीं किया वो अब जात और समाज की बात करने लगे। गरीबों की बात करने वाली राजद को गरीबों की चिंता नहीं। भाजपा ने गरीब के बेटा को सरकार में मंत्री बनवाया है। सहयोग कार्यक्रम में पटना के सुरेंद्र कुमार सिंह बेउर पटना निजी जमीन में बिल्डर एवं अन्य लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने से संबंधित आवेदन दिया। कहलगांव (भागलपुर) की लीना सिन्हा ने कहलगांव प्रखंड में अवैध रूप से पहाड़ो को काटने के संबंध में आवेदन दिया। हाजीपुर की रेणु दयाल ने केला रेशा परियोजना के कार्यान्वयन के संबंध में आवेदन दिया।

Related Post