Friday, May 17 2024

जीतन राम मांझी ने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी के फोटो रहने पर उठाया सवाल

FIRSTLOOK BIHAR 20:58 PM बिहार

मांझी ने लिया आज दूसरे डोज का टीका

खिजरसराय(गया) : बिहार के पूर्व सीएम एवं इमामगंज के वर्तमान विधायक जीतन राम मांझी ने एक बार अपने बयानों को लेकर फिर सुर्खियों में आ गये हैं। एनडीए गठबंधन में रहने के बाद भी कभी जदयू तो कभी भाजपा पर तंज कसने से पीछे नहीं रहनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, प्रधानमंत्री मोदी पर ही निशाना साधा है। मांझी ने कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट पर लगी पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर ही सवाल उठा दिया है। मांझी ने कहा कि इसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे बिहार में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है। कोरोना टीकाकरण अभियान में आम से खास लोग बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं। इस बीच रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महकार स्थित अपने पैतृक आवास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के बाद मिलने वाले कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट पर लगी पीएम मोदी की तस्वीर पर सवाल उठाया। मांझी ने कहा कि इसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। दरअसल बिहार एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रविवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद मांझी को टीकाकरण सर्टिफिकेट मिला, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी। इसके बाद जीतन राम मांझी ने एनडीए गठबंधन से अलग लाइन पर जाकर पीएम मोदी की तस्वीर पर सवाल उठा दिया। मांझी ने कहा कि इसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, अगर लगानी हो तो पीएम के अलावा स्थानीय सीएम की फोटो भी लगे। तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM, स्थानीय CM की भी तस्वीर हो जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा, को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं, इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM, स्थानीय CM की भी तस्वीर हो। मांझी के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।

Related Post