Friday, May 17 2024

लॉकडाउन के कारण किचन में पाइपलाइन से गैस सप्लाई निर्धारित समय पर शुरू होने का आसार नहीं

FIRSTLOOK BIHAR 23:27 PM बिहार

सासाराम ( रोहतास ) : बिहार के रोहतास जिले में लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्र के किचन में पाइपलाइन से गैस सप्लाई का कार्य धीमी गति से चल रही है। आईओसीएल ने अप्रैल से सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के सभी घरों के किचन में पाइप लाइन के जरिए गैस की सप्लाई शुरू करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन कार्य की जो गती है उससे और देर होने की संभावना है। बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने शहर की गलियों में सप्लाई पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया था। इसके लिए आइओसीएल की सहयोगी कंपनी रिकॉन के कर्मी घर-घर संपर्क कर लोगों को रजिस्ट्रेशन व इससे होने वाले फायदों को बता रहे हैं। कंपनी के अधिकारियों ने शहर को जल्द से जल्द पीएनजी नेटवर्क से जोड़ने को कहा है। रिकॉन के अनमोल पांडे ने बताया कि कुछ चिह्नित क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछा दी गई है। घरों में भी पीएनजी की फिटिंग की जा रही है। बताया कि मार्च तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना था, लेकिन कतिपय कारणों से इसमें कुछ देरी हो गई है। हालांकि कार्य ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है, और जल्द ही, शहर के लोगों को पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति होने का सपना साकार होने वाला है। सर्वे के बाद गैस पाइप बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के नाम से शुरू इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ लगभग ढाई वर्ष पूर्व 22 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पीएम ने वाराणसी व गया के बीच के क्षेत्र को सीएनजी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की भी बात कही थी। आइओसीएल के अधिकारियों की माने तो पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति होगी, जो एलपीजी गैस से 40 फीसद तथा पेट्रोल व डीजल से 60 फीसद सस्ता होगा। भूमि के अंदर से निकलने वाले नेचुरल गैस में आग लगने का खतरा एलपीजी से कम है।

Related Post