Tuesday, May 21 2024

तीन दिन की बारिश में तीन माह पहले बने पुल का संपर्क पथ ध्वस्त

FIRSTLOOK BIHAR 23:18 PM बिहार

बाराचटटी ( गया) : गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के धनगांई थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िया गांव के समीप धरधरी नदी में पुल का निर्माण तीन माह पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल शेरघाटी के द्वारा कराया गया। संवेदक गणेश शंकर विद्यार्थी ने निर्माण कराया गया था। परंतु तीन दिन के चक्रवाती तूफान के दौरान हुई बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गया । ग्रामीण सुखदेव यादव कहते हैं कि अगर समय रहते इस पर काम नहीं किया गया तो पूर्व की तरह हमलोगों को बीच नदी में होकर उस पर जाने की समस्या बनी रहेगी। पुल को बनने और ना बनने से हम लोगों को कोई फायदा नही होगा।

तीन महीना पूर्व बनकर तैयार हुआ था पुल

वर्ष 2017 में भेड़िया गांव के समीप धरधरी नदी पर पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था जो तीन महीना पूर्व बनकर तैयार हुआ। पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों में खुशी थी क्योंकि उन्हें नदी में होकर आगे गांव तक जाना पड़ता था। पुल बन जाने के बाद ग्रामीणों को राहत मिलने कि उम्मीद है। ग्रामीण सुखदेव कुमार कहते हैं कि बरसात के दिनों में नदी में अधिक पानी होने पर लोग उस पार और इस पर ही रुके रह जाते थे। मुख्य पथ का संपर्क टूट जाता था। परंतु पुल निर्माण के बाद एक उम्मीद जागी थी। लेकिन उस पर भी ग्रहण लगने जैसा मालूम पड़ रहा है क्योंकि जिस तरह से पुल से ठीक सटे हल्की बरसात में सड़क पर दरार पड़ी है उससे ऐसा लगता है कि समय रहते इसे बनाने का काम नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस पूल का कोई फायदा लोगों को नहीं होगा ।

Related Post