Friday, May 17 2024

महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय: मोतीलाल

FIRSTLOOK BIHAR 00:18 AM बिहार

जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण कराने की अपील

सीतामढ़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरगनिया में कोविड टीकाकरण के लिए शनिवार को प्रभावशाली व्यक्ति धर्मगुरुओं एवं पंचायती राज के लोगों के उन्मुखीकरण हेतू कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता रीगा विधानसभा के विधायक मोतीलाल प्रसाद ने की। विधायक ने बताया कि कोविड महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और उन्होंने इस कार्यशाला के माध्यम से समस्त विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि सभी लोग आगे आएं और टीकाकरण करवाएं, साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की बात कही। वहीं अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत आच्छादन कराने को कहा ।

टीकाकरण की भ्रांतियों पर चर्चा

कार्यशाला में पिरामल स्वास्थ्य के तरफ से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा कोविड टीकाकरण के फायदे भ्रांतियां एवं टीकाकरण से लाभ आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त कार्यशाला में मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने भी अपना अपना वक्तव्य रखा और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की बात कही। उक्त बैठक में पिरामल स्वास्थ्य की ओर से डीटीएम रवि रंजन, विजय शंकर पाठक, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर नरेंद्र, यूनिसेफ के नवीन श्रीवास्तव, केयर इंडिया के अनुकृति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल बहाव, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रशांत, बीटीओ दिव्यांक, बीएम केयर मिथिलेश कुमार, डब्ल्यूएचओ के मधुरेंद्र झा तथा बैरगनिया प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य एवं मुखिया आदि उपस्थित थे।

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:

बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें।

अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें।

शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो, तो मास्क लगाएं.

आंखें, नाक या मुंह को न छुएं।

खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें।

अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें।

अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं।

Related Post