Friday, May 17 2024

अब 11 अगस्त को आयोजित होगी बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021

FIRSTLOOK BIHAR 22:00 PM बिहार

बिहार के 11 शहरों के लगभग तीन सौ केंद्रों पर होगी परीक्षा , प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी परीक्षा

दरभंगा : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा(सीइटी-बीएड-2021) का आयोजन अब 11 अगस्त को किया जाएगा। इसको लेकर बनाए गये बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है। 11 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को लेकर बिहार के 11 शहरों में लगभग तीन सौ परीक्षा केंद्र बनाए गए है । इन सभी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सीइटी-बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि को तीन बार स्थगित किया जा चुका है।

जारी कर दिया गया अधिसूचना

बीएड राज्य नोडल केंद्र के राज्य नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि सीईटी-बीएड-2021 परीक्षा अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। वही चार अगस्त से प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा बिहार के 11 शहरों में तीन सौ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में केंद्र बनाए गए हैैं। बिहार में बीएड के करीब 33 हजार सीट निर्धारित है, जिसके लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन इस साल आए हैं ।

Related Post