Tuesday, May 21 2024

बोधगया में बोधिवृक्ष के दक्षिण हिस्से की टहनियों पर हुआ दवा का छिड़काव

FIRSTLOOK BIHAR 23:05 PM बिहार

बोधगया : बोध गया के पवित्र बोधिवृक्ष के टहनियों पर फंगस के प्रकोप को देखते हुये दवा का छिड़काव किया गया । वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक डा. संतन बर्थवाल व डा. सुधीर सिंह ने बोधगया का दौरा कर विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष का निरीक्षण किया। दोनों वैज्ञानिकों ने वृक्ष में आयी नई पत्तियों को पूर्णतया हरा व स्वस्थ बताया। साथ ही वृक्ष के दक्षिणी हिस्से की कुछ शाखाओं पर फंगस रहने की संभावनाओं को देखते हुए दवा का छिड़काव अपनी निगरानी में करवाया। वृक्ष के उतरी हिस्से की शाखा नीचे झुके होने पर उसे रस्सी के माध्यम से उपर किया गया। दोनों वैज्ञानिकों ने कहा कि बरसात के मौसम में शाखाओं की छटाई करना उचित नहीं है। सर्दी के माैसम में आवश्यक होने पर छटाई संभव है।

वज्रासन के समीप केमिकल डाल मिट्टी भरवाया

वज्रासन के समीप केमिकल डलवाकर मिट्टी भरवाया गया। ताकि जड़ में दीमक नहीं लगे। मंदिर के उत्तर दिशा में स्थित प्राचीन पीपल वृक्ष की शाखाओं की छटाई का भी वैज्ञानिकों ने सलाह दिया। रविवार को वैज्ञानिक द्वय देहरादून लौट गए। बता दें कि लाकडाउन के दौरान मई माह में वैज्ञानिकों ने दो बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बोधिवृक्ष जांच किया था और फंगस वाले जगहों पर बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराया था। वैज्ञानिक द्वय इसके पहले जनवरी माह में भी बोधिवृक्ष की जांच किये थे। उस वक्त भी बोधिवृक्ष को पूर्णता स्वास्थ बताते हुए महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति को रिपोर्ट सौपे थे। इस मौके पर बीटीरएमसी सदस्य डा. महाश्वेता महारथी, भिक्षु प्रभारी भंते चालिंदा, भिक्षु दीनानंद, कार्यालय सहायक गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Related Post