Tuesday, May 21 2024

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में पत्रकारों की भी भूमिका अहम : जिलाधिकारी

FIRSTLOOK BIHAR 20:50 PM बिहार

भारत की मूल शक्ति है गाँव में निष्पक्ष पंचायत चुनाव की अधिक महत्ता : अवधेश

सोशल व डिजिटल मीडिया को निष्पक्ष रहने की जरूरत : डीपीआरओ
संगोष्ठी पर डीएम ने की मंच की सराहना कहा, जिला स्तर पर पत्रकारों का आयोजित होगा उन्मुखीकरण कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर : गांंधी जी का सपना था गांवों का सर्वांगीण विकास हो। इस लक्ष्य को तभी हासिल किया जा सकता है जब पंचायत के प्रतिनिधि बेहतर, सशक्त, मजबूत व जागरूक हों तभी पंचायत का विकास हो सकेगा, राशि का सदुपयोग हो सकेगा। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में पत्रकारों की भी अहम भूमिका है, पत्रकारों को बेहतर तरीके से अपनी भूूमिका का निर्वहन करना जरूरी है। रेवा रोड भगवानपुर स्थित दृष्टि ट्यूटोरियल सभागार में रविवार को पत्रकार कल्याण मंच की ओर से पंचायत चुनाव, आदर्श आचार संहिता और मीडिया की भूमिका पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें जिलाधिकारी ने कही। पत्रकारों को मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि किसी विशेष अभ्यर्थी से जुड़ाव न करे। निष्पक्ष रूप से खबर व सत्यता को लोगो तक पहुचाये। सत्यता सामने लानी होगी। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम ने मंच की सराहना की और प्रशासनिक तौर पर पत्रकारों के लिए एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम कराने की घोषणा की।

भारत की मूल अंतरा शक्ति गांव में है

वही, मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों को समाचार व विचार में निष्पक्षता रखनी चाहिए। भारत की मूल व अंतरा शक्ति गाँव में है। इसलिए इस चुनाव की अधिक महत्ता है। आज पत्रकारिता का स्वरूप भी काफी बदला है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के पृष्ठभूमि को विस्तार रूप से बताया।

पंचायत चुनाव में भूमिका चुनौतीपूर्ण

अध्यक्षता करते हुए डीपीआरओ कमल कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया की पंचायत चुनाव में भूमिका चुनौतीपूर्ण है, उन्हें निष्पक्ष रहने की जरूरत है ताकि उनकी महत्ता बनी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी प्रणव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक व लेखक अवधेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, दृष्टि ट्यूटोरियल के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन व सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कृष्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीआरओ कमल कुमार सिंह, संचालन मंच के महासचिव पत्रकार मुमताज अहमद व धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

आगतों का स्वागत पत्रकार राजेश रंजन व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर ने किया। संबोधित करने वालों में पत्रकार अरुण शाही, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, प्रभात शंकर, अखिलेश कुमार, सजल कुमार शील, टीएन सिंह, बीके सिंह, शशि भूषण, नागमणि, गजाधर राणा, नीलमणि, ब्रजेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, इफ्तेखार आलम, कुमार विपुलेंद्र, कुमार विमलेंद्र, सतीश कुमार, श्याम कुमार, मुमताज आलम, अनिल कुमार सहित दर्जनों थे ।

अंत मे जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दृष्टि ट्यूटोरियल के निदेशक व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी।

Related Post