Tuesday, May 21 2024

माता के दरबार में शीश झुका सीएम ने मांगी सूबे की खुशहाली की दुआ

FIRSTLOOK BIHAR 16:49 PM बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं को दी विजयादशमी की शुभकामना

पटना सिटी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बुधवार को अगमकुआं शीतला माता मंदिर, शक्तिपीठ बड़ी तथा छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी तथा दलहट्टा मंदिर में पहुंच कर माता के दरबार में नतमस्तक हुए। पूजा अर्चना और आरती कर सूबे की खुशहाली की कामना किया। सीएम ने बिहार के विकास एवं राज्यवासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को विजयादशमी की शुभकामना दिया।

सीएम ने की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। वहां जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ पुजारी, सुनील पुजारी व छोटू पुजारी ने पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद सीएम शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी पहुंचे। महंत विजय शंकर गिरी ने पूजा करा चुनरी व प्रसाद प्रदान किया।

इसके बाद सीएम का काफिला चौक के समीप मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा लगाए गए दशहरा सेवा शिविर के सामने रूका। समाजसेवी कमल नोपानी , ईश्वर लाल अग्रवाल, संजीव देवड़ा, राजकुमार गोयनका, राजू बागला, शुभम बागला, राजेश चौधरी, राजेश देवड़ा समेत अन्य ने सीएम का स्वागत किया। यहां से निकले सीएम शक्तिपीठ श्री छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा करने के साथ ही सीएम ने भगवती की आरती उतारी। आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, संतोष द्विवेदी तथा सीताराम पंडित ने भगवती का आशीष प्रदान किया।

इसके बाद सीएम का काफिला मारूफगंज व दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी पहुंचा। यहां प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष संत कुमार गोलवारा, उपाध्यक्ष डा राजेश कुमार, सचिव अतानु साहा, प्रधान सचिव भगवान लाल दास समेत अन्य ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम ने दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम ने उपस्थित जदयू ,भाजपा कार्यकर्ता व अन्य भक्तों को विजयादशमी की शुभकामना दिया।

Related Post