Tuesday, May 21 2024

तख्त श्री हरिमंदिर में हुई शस्त्रों की पूजा व दर्शन

FIRSTLOOK BIHAR 22:26 PM बिहार

पटना सिटी : दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरुवार को शस्त्रों की पूजा के बाद देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को दशमेश दरबार में शस्त्र दर्शन कराया गया। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी बलदेव सिंह ने बताया कि दशम ग्रंथ में चंडी दीवार का जिक्र है।

बाहर से आए सिख जत्थे भी पाठ में शामिल हुए

उन्होंने बताया कि विश्व में सिखों का इकलौता तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब है जहां नवरात्रा के दौरान आठ दिनों तक प्रतिदिन विधिवत ढंग से तीन घंटे चंडी पाठ हुआ। जाप साहिब के बाद चंडी दीवार का पाठ किया गया। इसमें अमृतसर, पंजाब, लुधियाना, दिल्ली, झारखंड से आए सिख संगत के जत्थे भी पाठ में शामिल हुए। उधर बाललीला गुरुद्वारा मैनी संगत में भी संगतों ने शस्त्रों के दर्शन किए।

Related Post