Friday, May 17 2024

गेहूं लदे मिनी ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 22:10 PM खास खबर

औरंगाबाद-अंबा पथ पर डीएवी स्कूल के पास हुआ हादसा, झारखंड के छतरपुर से गेहूं लेकर आ रहे थे मजदूर

औरंगाबाद : औरंगाबाद-अंबा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास रविवार की रात गेहूं लदे मिनी ट्रक पलटने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के मरवतपुर गांव निवासी तुलसी पासवान (38 वर्ष) एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजूराही गांव निवासी मिथिलेश राम (34 वर्ष) की मौत हुई है। दोनों मिनी ट्रक पर सवार थे। बताया कि झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर से गेहूं लाद कर मिनी ट्रक औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसोइया ग्रोथ सेंटर परिसर स्थित शाश्वत एग्रो राइस मिल जा रहा था।

चालक के संतुलन खोने से घटी घटना

रास्ते में चालक के संतुलन खो देने के कारण यह घटना घटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। मजदूरों की मौत से गांव में मातम का माहौल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन के चालक की खोज की जा रही है।

Related Post