Tuesday, May 21 2024

सोन नदी से बालू का खनन शुरू, लोगों को राहत मिेलने के जगे आसार

FIRSTLOOK BIHAR 23:28 PM बिहार

बालू निकासी बंद होने से सात माह तक निर्माण कार्य रहा प्रभावित

डेहरी आन-सोन ( रोहतास ) : जिले में कई माह से बंद पड़े विभिन्न बालू घाट से खनन कार्य शुरू कर दिया गया। लगभग सात माह से बालू की निकासी बंद रहने के चलते निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। बालू का खनन शुरू, होने से लोगों को राहत मिलने के आसार जग गए हैं।

बता दें कि बिहार माइनिंग कॉरपोरेशन के एनओसी मिलने के बाद जिले में खनन कार्य शुरू होने से शहर और जिलावासियों को बड़ी राहत मिली है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के खनन कार्य पर रोक के बाद जिले में बालू की किल्लत के कारण सरकारी और निजी निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित था। बालू घाट बंद होने के कारण बालू घाट में काम करने वाले मजदूर, मशीन ऑपरेटर, ट्रक ड्राइवर व आनर, होटल, टायर दुकान, गैरेज मिस्त्री, बॉडी मिस्त्री, राजमिस्त्री के सामने रोजी का संकट मंडरा रहा था। घाट खुलने से फिर से एकबार ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

शुरू किया जा सकेगा निर्माण कार्य

कई माह से बालू के कारण बंद पड़े भवन समेत अन्य निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सकेगा। आज डेहरी प्रखंड के मकराईन और हुरका बालू घाट से खनन शुरू होने के बाद घाट पर ट्रैक्टर और ट्रकों की लंबी कतार देखने को मिली।

Related Post