Friday, May 17 2024

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुजफ्फरपुर न्यायालय में दर्ज कराया केस

FIRSTLOOK BIHAR 23:11 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के जिला महासचिव आनंद कुमार झा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के ऊपर मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी की अदालत में परिवाद दायर किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक सभा को संबोधित करते हुए सतनारायण भगवान को गाली दिये साथ ही ब्राह्मण समाज को गाली देकर जातीय उन्माद, सामाजिक एकजुटता को नुकसान पहुंचाया एवं बाद में माफी मांगने के क्रम में कहां की मैंने ब्राह्मणों को नहीं अपने लोगों को गाली दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनवाया था। अभी भी उनके साथ हैं।

लोकतंत्र में सबको अपने तरीके से धार्मिक सामाजिक जिंदगी जीने का हक है

आनंद कुमार झा ने कहां की लोकतंत्र में प्रत्येक जनता को अपने हिसाब से धार्मिक एवं सामाजिक जिंदगी जीने का हक है उस परिस्थिति में किसी के द्वारा जनता के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करना समाज में विद्वेष फैलाना सरासर गलत है। आनंद कुमार झा ने कहा कि इन वक्तव्यों को लेकर मैंने परिवाद दायर किया है, ताकि समरथ समाज का स्थापना हो सके। जुर्म दफा 120 बी, 420, 294 ,295, 298, 16 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज की गई।

Related Post