Friday, May 17 2024

बक्सर के रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरे में फेंका गया कोविड वैक्सीन

FIRSTLOOK BIHAR 23:00 PM बिहार

ब्रह्मपुर (बक्सर) : बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का वैक्सीन कैंपस के अंदर ही कचरे में फेक दिया गया। रविवार को फेंके गए वैक्सीन बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में ही सीलबंद लगभग सात आठ कोवेक्सिन को कचरे में फेंक दिया गया। जिसमें 70 से 80 डोज वैक्सीन था फेंके गए वैक्सीन बरामद होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ ने स्वीकार किया कि अस्पताल परिसर में ही फेंका गया वैक्सीन बरामद हुआ है और इस मामले की जांच सोमवार को उच्चस्तरीय टीम द्वारा किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजकिशोर सिंह मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद डॉ सिंह ने बताया कि एक साजिश के तहत वैक्सीन को फेंक दिया गया। इसमें कुछ निजी लोगों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वैसे मामले की हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Post