Friday, May 17 2024

परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा, पुलिस कर्मियों को खदेड़ा

FIRSTLOOK BIHAR 23:30 PM बिहार

पीरो: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली शुरू होने के दस मिनट पहले नियमानुसार प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट बंद हो जाने से बहुत से परीक्षार्थी जो विलंब से पहुंचे थे, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं पा सके।अभिभावकों द्वारा केन्द्राधीक्षक से आग्रह के बावजूद जब गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थियों व अभिभावकों का गुस्सा फुट पड़ा। गुस्साए अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र के मुख्य दरवाजे पर लगा गेट का ताला तोड़ डाला।

परीक्षा केंद्र बना रणक्षेत्र

कुछ उत्तेजित युवक आठ फीट ऊंची चाहरदीवारी पर चढ कर परिसर में घुस गए और हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान अंदर जाने की ऐसी होड़ मची कि कुछ छात्राएं (परीक्षार्थी ) भी चाहरदीवारी फांदने का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब आक्रोशित लोगों को रोकने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। लगभग बीस मिनट तक प्लस टू उच्च विद्यालय का परिसर रण क्षेत्र बना रहा। बाद में अधिकारियों ने पहुंच कर विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ।

Related Post