Tuesday, May 21 2024

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं का नाम घोषित

FIRSTLOOK BIHAR 22:57 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : नेहरु युवा केंद्र मुज़फ्फरपुर द्वारा रविवार को MIT ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आशुतोष द्विवेदी उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर, सी बी महतो, प्राचार्य एमआईटी, सुश्री रश्मि सिंह, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर, निर्णायक मंडल के सदस्य परमानंद सिंह, डॉ संजय कुमार संजू एवं डॉ उदय शंकर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उप विकास आयुक्त ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास से कौशल निखरता है एवं किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी सफलता की कामना की ।

एमआईटी के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति देश की धरोहर है ,ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर ही युवाओं में छुपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है एवं अपनी संस्कृति को जिंदा रखा जा सकता है ।

कुल सात विधाओं में किया कला प्रदर्शन

कुल 07 विधाओं में कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। लोकगीत समूह गायन में विद्यानंद समूह विजेता एवं समूह उपविजेता वैष्णवी रही।एकल शास्त्रीय नृत्य में राधा रमण कुमार प्रथम, श्रेया राज को द्वितीय एवं नंदिनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । शास्त्रीय गायन में अंकित कुमार को प्रथम , शिवदयाल को द्वितीय स्थान मिला। शास्त्रीय वादन हारमोनियम में उमेश कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शास्त्रीय वादन तबला में अनुज कुमार प्रथम, शाश्वत श्याम द्वितीय एवं रूपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।शास्त्रीय वादन गिटार में भावेश रंजन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लोक गीत एकल में नेहा भारती ने प्रथम,दीपमाला साहू ने द्वितीय एवं ओमप्रकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राज किशोर कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक मीनापुर द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post