Friday, May 17 2024

राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

FIRSTLOOK BIHAR 13:37 PM बिहार

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही राबड़ी देवी व लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की जाने की बात बताई जा रही है. इस छापेमारी के पीछे आरआरबी में हुई गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है. 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में गड़बड़ी की आशंका को लेकर यह छापेमारी हो रही है.

सात सदस्यीय टीम कर रही है राबड़ी आवास पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार सीबीआई की सात सदस्यीय टीम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम में पुरुष और महिला दोनों अधिकारी शामिल हैं. बताया जाता है कि अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया है.

बताया जाता है कि सीबीआई ने लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. इस नये मामल को लेकर लालू यादव के दिल्ली और बिहार स्थित कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

Related Post