Tuesday, May 21 2024

जीविका कार्यालय में आयोजित रोजगार कैंप में साठ अभ्यार्थी को एक साथ दिया गया नियुक्ति पत्र

FIRSTLOOK BIHAR 09:15 AM बिहार

मुजफ्फरपुर बोचहां से मुमताज आलम की रिपोर्ट
बोचहां (मुजफ्फरपुर) : मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां न्यू मार्केट स्थित जीविका कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए अभ्यार्थियों की भीड़ शुक्रवार को बोचहाँ स्थित जीविका कार्यालय में सुबह से ही जुटने लगी।

चयनित हुए 60 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

रोजगार कैंप में 200 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया। सभी प्रोसेस के बाद। एरिया कोऑर्डिनेटर प्रियंका कुमारी ने चयनित 60 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रियंका कुमारी ने बताया जीविका से जुड़े बेरोजगार परिवार के सदस्यों के लिए सिक्योरिटी जवान पद के लिए रोजगार उपलब्ध कराना g4s ग्रुप का उद्देश्य है। नियुक्ति पत्र मिले अभ्यार्थियों को 12 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होते ही ड्यूटी पर लगाया जाएगा। मौके पर G4s गुड्डू चौधरी भारतीय अधिकारी, रविंद्र कुमार जी आर पी आदि मौजूद थे।

Related Post