Tuesday, May 21 2024

कोरोना वायरस फिर दे रही दस्तक, नेपाल से आया व्यक्ति मिला संक्रमित

FIRSTLOOK BIHAR 00:08 AM बिहार

मोतिहारी में सक्रिय मामलों की संख्या हुई तीन, 26 अप्रैल 2020 को मिला था पहला संक्रमित

मोतिहारी : जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आरटीपीसीआर जांच में अरेराज का एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। फिलहाल उसको होम आइसोलेशन में रखा गया है डाक्टर राहुल राज ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर व सामान्य है। वह हाल ही में नेपाल से आया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले भर में 4359 लोगों की कोरोना जांच की गई। महामारी पदाधिकारी डा. राहुल ने बताया कि फिलहाल जिले में सक्रिय मामलों की संख्या तीन हो गई है।

वायरस ने ली अब तक 351 लोगों की जान

यहां बता दें कि जिले में कोरोना का पहला केस 26 अप्रैल 2020 को सामने आया था। जिले में अब तक कोरोना के कुल 20891 मामले सामने आए हैं। इनमें 20541 लोग इस महामारी को परास्त कर सामान्य जीवन जी रहे हैं। वहीं 351 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमे सबसे ज्यादा वर्ष 2021 में 308 लोगों की मौत हुई थी। इधर जिले में टीकाकरण कार्य भी तेज कर दिया गया है।

Related Post