Tuesday, May 21 2024

झोपड़ी में मिला चोरी का ट्रैक्टर, सूचना पर भी नहीं पहुंची पुलिस

FIRSTLOOK BIHAR 00:41 AM बिहार

सीतामढ़ी : जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के डेउआ गांव स्थित दलित काॅलनी के समीप एक झोपड़ी में शनिवार को चोरी का ट्रैक्टर मिला. सुबह जब लोगों ने चोरी का ट्रैक्टर देखा तो इसकी सूचना चौकीदार के माध्यम से डुमरा थाना पुलिस को दी. इतना ही नहीं इस संबंध में एसपी को भी सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस मामले की जांच करने नहीं पहुंची. हाॅलांकि कुछ देर के लिए दो चौकीदार वहां पहुंचे . चोरों ने ट्रैक्टर का एक - एक पार्ट को खोलकर रख दिया है. जबकि उसका चक्का नहीं है. जांच का विषय यह है कि ट्रैक्टर का चक्का नहीं है तो फिर ट्रैक्टर का और पार्ट वहां कैसे लाया गया. यदि ट्रैक्टर को उक्त स्थल पर ही लाकर खोला तो बगल के लोगों को इसकी जानकारी कैसे नहीं मिली. सवाल यह भी उठता है कि चोरों ने बाहर से चोरी कर ट्रैक्टर लाकर उक्त स्थल को ही क्यों सुरक्षित समझकर वहां रखा. पुलिस सूचना मिलने के बाद भी क्यों नहीं पहुंची.

डेउआ गांव में चोरों का आतंक

बताया जाता है कि डेउआ गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा है. पूर्व में अरविंद कुमार सिंह की दो बाइक की चोरी हो गयी थी. कुंदन सिंह और नरेन्द्र किशोर सिंह के ट्रैक्टर का बैट्री भी चोरी हो गयी थी. शनिवार को चोरी का ट्रैक्टर झोपड़ी में रखे जाने और उसके सभी पार्ट को खोलकर अलग- अलग कर दिये जाने की सूचना से गांव के लोग काफी सहमें हुए हैं. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों में भय के साथ ही काफी आक्रोश भी है.

Related Post