Thursday, July 04 2024

एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के तीन छात्रों का असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए चयन

FIRSTLOOK BIHAR 14:45 PM बिहार

रिलांयस रिटेल लिमिटेड ने किया था ऑनलाइन कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन

मुजफ्फरपुर : वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी प्रतिभा को सम्मान दिया जा रहा है। लाॅकडाउन व बेरोजगारी की उत्पन्न समस्याओं के बीच प्रतिभाशाली छात्र - छात्राओं की तलाश कर कंपनियां अच्छे पैकेज पर घर आकर नौकरी दे रही हैं। कुछ इसी तरह की बातें एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों के साथ देखा गया है। 02 जून से शुरू किये गये कैंपस रिक्रूटमेंट में कई स्तर पर छात्र छात्राओं का टेस्ट लिया गया। एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रों के साथ रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने ऑनलाइन कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया। जिसमें एमबीए के 36 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एप्टीच्यूड टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट एवं साक्षात्कार शामिल था। कंपनी ने महाविद्यालय के छात्र आदिल, सुजीत एवं कुंदन कुमार को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन किया है। शुरुआती दौर में इन तीनों छात्रों को तीन लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर किया है। कंपनी के अधिकारी महाविद्यालय के छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से काफी प्रसन्न थे।

जल्द ही और कंपनियां आ रही है कैंपस रिक्रूटमेंट के लिये

महाविद्यालय के नियोजन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही कुछ और बड़ी कंपनियां कैंपस रिक्रूटमेंट के लिये आ रही है। इससे पहले भी कई कंपनियां एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में कैंपस रिक्रूटमेंट कर चुकी है। इससे पहले श्रीराम जेनरल इंश्योरेंस को. लि , आइसीआइसीआइ पुरूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड, चोला एमएस जेनरल इंश्योरेंस एवं आइटीसी लिमिटेड ने कैंपस रिक्रूटमेंट किया था। रिलायंस रिटेल लिमिटेड के द्वारा तीन छात्रों को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित किये जाने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक डाॅ श्याम आनंद झा , कुलसचिव डाॅ कुमार शरतेन्दु शेखर एवं शिक्षकों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Related Post