Thursday, April 03 2025

रेलवे गेट मैन को अपराधियों ने ठोका! खोखा लेकर घूम रही पुलिस!

FIRSTLOOK BIHAR 14:44 PM बिहार

रक्सौल : स्थानीय शहर में फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, अपराधियों ने 24 साल पहले पिता की गोली मारकर हत्या की थी और अब रेलवे गेट मैंन पुत्र अंसारुल हक को गोली मारकर फरार हो गए हैं, घायल अब भी शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत से लड़ रहा है मामला रक्सौल-सुगौली रेलखंड के मसनाडीह हॉल्ट के फाटक संख्या 14 ए की है, जहां बीती रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया घायल के परिजनों के अनुसार अपने नियमित समय के अनुसार वह ड्यूटी पर निकला था और उसी दौरान यह घटना घटित हुई है



मिली जानकारी के मुताबिक घायल ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच आरपीएफ एवं जीआरपी ने उसे एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया



इस संबंध में हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि मरीज को गोली पेट में मारी गई थी, जो कि अंतड़ी और पेंक्रियाज को छेदते हुए बाहर निकल गया था, लगभग 5 घंटे तक ऑपरेशन चला है मरीज की हालत पहले से ठीक तो है, परन्तु स्थिति अब भी नाजुक ही है, उधर घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

वर्ष 2000 ई. में अंसारुल हक के पिता की भी हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार आज से 24 साल पहले उसके पिता फिरोज आलम की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आज तक इसका वजह सामने नहीं आ पाया है, तब तक यह दूसरी घटना घट गई है

Related Post